CorelDraw online sikhe aur jaanakari hindi me. Graphics Designing kaise kare

कोरल ड्रा ऑनलाइन सीखे और सारी जानकारी हिंदी में ! ग्राफ़िक्स  डिजाइनिंग कैसे सीखे
हिंदी नेट गुरु
CorelDraw hindi

पाठको को मेरा नमस्कार , आज हम आपके लिए लेकर आये है एक नयी जानकरी जिसमे आप को हम corel draw ऑनलाइन  सीखे हिंदी में  के बारे में बताने वाले है ! जिसमे हम आपको बातायेंगे की कैसे हम graphics suite सीखे  online की हेल्प से पैसे भी कमा सकते है लेकिन अभी हम आपको इसमे सिर्फ  ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के ही बारे में बताएँगे की कैसे हम coreldraw से डिजाईन बना सकते है ! और जब हम इन सब की जानकरी हो जायेगी तो हम अपना या जॉब भी कर सकते है ! आज के समय में अगर हमारे अन्दर कुछ भी हुनर है तो उस से हम आपने जीवन की सबसे बढ़ी समस्या को हल कर सकते है और वह problem है पैसा ( Money) ! क्योकि आज बिना पैसे के हम कुछ भी नही कर सकते है ! तो इसलिए आप हमारे साथ CorelDraw को learn करो और खूब सारा पैसा कमाओ हमारे साथ सीखते रहो की ..................
( कोरलड्रॉ की सारी जानकारी ऑनलाइन हिंदी में ! ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग कैसे सीखे )
हम CorelDraw से क्या क्या कर सकते है !
जैसा की आप जानते हो की CorelDraw एक graphicks Softwear  है तो हमिसकी हेल्प से अपने कंप्यूटर पर बहुत कुछ ड्रा यानी की बना सकते है उनका लेआउट दे सकते है और उनमे कुछ् भी बदलाव कर सकते है ! आप इस की मदद से बहुत सारे काम अंजाम दे सकते हो ! हम आपको उन सभी काम करने के बारे में बताएँगे अपने देखा होगा की आपके शहर में मुख्य सड़क के दोनों ओर कुछ बैनर या होर्डिंग लगे होते है यह सब भी आप इसकी हेल्प से ही कर सकते हो ! निचे कुछ काम के लिस्ट दे रहे है जिनको हम coreldraw की मदद से कर सकते है
हिंदी नेट गुरु
CorelDraw हिंदी
इमेज स्त्रोत www.YOUTUBE.com

  • सीखे कैसे बैनर बना सकते है 
  • सीखे कैसे होर्डिंग्स बना सकते है 
  • डिजाइनिंग कैसे कर सकते है !
  • वेब डिजाईन कैसे कर सकते है 
  • मैरिज कार्ड्स कैसे  बना सकते है 
  • पाउच डिजाईन कर सकते है 
  • ग्राफिक डिजाईन कर सकते है 
  • कैलेन्डर बना सकते है 
  • packing बॉक्स की डिजाईन बना सकते हो !
  • Effictiv नाम की डिजाईन बना सकते हो !
  • फोटो के बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो ! 
  • फोटो इमेज में बॉर्डर बना सकते हो !
  • किसी भी इमेज या डिजाईन का फोर्मेट बदल सकते हो ! 
  • स्कैन कर सकते हो 
  • प्रिंट आउट निकाल  सकते हो ! इस तरह से आप बहुत कुछ कर सकते हो बस जरुरत है तो आपको इसके बारे में जानकरी होनी चाहिए ! आप सोच रहे होंगे की यह सब तो आपको आता नही है तो कोई भी  बात हम आपको यह सब ही तो इस Coreldraw की पाठशाला में बताएँगे !
  • (CORELDRAW कोरल ड्रा की जानकारी ऑनलाइन हिंदी में ! ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग कैसे सीखे )

पहला पाठ CorelDraw का
दोस्तों हम आपको आज सबसे पहले कोरल ड्रा की जरुरत बताते है की हम को यह क्यों सिखने की जरुरत है ! क्या हम बिना इसके भी कुछ कर सकते है ! इन सब के सवाल हम आपको देंगे उसके लिए आप सिर्फ इसको पढ़ते रहे हम आपको वह सबकी जानकारी भी देंगे जिसकी हेल्प से आप अपने दोस्तों में इम्प्रेस बढ़ा सकते हो या फिर आपको पैसा कमाना है तो वह भी कर सकते हो हम आपसे यह वादा कर सकते है की अगर आपके अन्दर कुछ सिखने की ललक है तो आप के लिए CorelDraw ज्यादा कठिन नही  रहेगा चाहे आप आज इसके बारे में कुछ भी नही जानते हो ! हम आपको इसके बेसिक की जानकरी तो देंगे ही साथ ही इसके द्वारा आप कैसे अपना खुद का व्यापार भी कैसे शुरू कर सकते हो यह हम आपको बताएंगे ! क्योकि हम चाहते है हमारे देश इंडिया में एक भी इन्सान बेरोजगार नही रहना चाहिए ! तो क्या आप तैयार है ना !
 जीवन में कुछ भी असंभव नही है जरुरत होती है बस इन्सान की लगन की उसके जज्बे की मै आपको इसके लिए एक छोटी सी कहानी बताते है !
न्यूयार्क में जब सबसे पहले एक सिविल इंजीनियर ने एक झुलाते हुए पूल को बनाने की बात जब अपने सीनियर अधिकारी से कही तो उसको यह कह कर मना कर दिया गया की यह नही हो सकता है ! लेकिन जब उस इंजीनियर ने यह बात नही मानी तो उसने अपने पुत्र के साथ ही इस कार्य को अंजाम देने की सोची लेकिन जब यह काम शुरू किया तो एक अनहोनी के कारण घटना हो गयी और उसमे उस इंजीनियर की मौत हो गयी और उसका पुत्र भी लकवा ग्रस्त हो गया और हॉस्पिटल में अपनी जिंदगी की लड़ाई करने लगा ! इस कार्य के आलोचक और ज्यादा हो गए और कहने लगे की यह कार्य तो अब  हो ही नही सकता है हमने तो पहले ही कहा था की यह असम्भव नही है ! और अब तो बिलकुल भी नही होगा क्योकि जब वह इन्सान ही नही है जिसको इसके बारे में पता था तो कैसे होगा , लेकिन उसके पुत्र ने हिम्मत नही हारी अपनों पत्नी के साथ ही उसने बोलने में जो परेशानी हो रही थी उसका हल निकाला और कुछ कॉड बनाये जिसके हेल्प से वह अपनी बात कहने और समझाने लगा और फिर धीरे धीरे वह अपने कार्य को अपने कर्मचारी को समझाने लगा और वह पुल बन गया !
हमारा इसको कहने का मकसद यह है की आप सब कुछ कर सकते हो बस हिम्मत और लगन की जरुरत है ! अगली पोस्ट में हम आपको इसके बारे बताएँगे की कैसे हम CorelDraw सीखे कर  यह सब कर सकते है ! उसमे हम आपको कोरेल ड्रा में कैसे काम किया जाता है !
(CorelDraw कोरेल ड्रा की जानकरी ऑनलाइन  हिंदी में ! ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग कैसे सीखे )
आपको यह पोस्ट कैसे लगी ! इसको शेयर जरुर करे !अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमको कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो !
आप हम से फेसबुक पर जुड़ कर अपडेट पा सकते हो ! Facebook Page पर जुड़ने के लिए Click करे

Post a Comment

0 Comments